बाराबंकी, मई 28 -- बाराबंकी। इंडियन इंडस्ट्रियल एसोसिएशन बाराबंकी के चैप्टर कैप्टन राजेश तिवारी ने कहा कि एक ओर सरकार चाह रही है कि जिले के औद्योगिक क्षेत्रों का विकास हो, नए उद्योग स्थापित हों, लेकिन उनके लिए बनाए गए कानूनों का पालन नहीं करा पा रही है। उद्यमियों को उद्योग स्थापित करने के लिए कौड़ियों के भाव भूमि लीज होल्ड के नाम पर देने की बात कही जा रही है, जो गलत है। यूपीसीडा उद्यमियों से सर्किल रेट के चार गुना ज्यादा का स्टांप ले रही है। लीज समाप्त होने पर उद्यमी हटाए जा रहे हैं जो गलत है। आईआईए इसका विरोध करता है। शहर के आलापुर निकट एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में चैप्टर श्री तिवारी पत्रकारों से कहा कि लखनऊ के ताल कटोरा में आजादी के पहले उद्यमियों को एक सोसाइटी के तहत भूमि लीज पर दी गई थी। लीज समाप्त होने पर उनका नवीनीकरण नहीं किया...