गाज़ियाबाद, दिसम्बर 23 -- गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम योजना के औद्योगिक पॉकेट में 11 केवी का विद्युत फीडर अब तक नहीं लग सका है। इस कारण पॉकेट में 200 से अधिक उद्यमी उद्योग नहीं लगा सके हैं। इससे क्षेत्र में निवेश रुका है। विद्युत फीडर लगने के बाद ही यहां इकाइयां सुचारू रूप से संचालित हो सकती हैं। मधुबन बापूधाम योजना में 1,14,476 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में औद्योगिक पॉकेट विकसित है। एनएच-58 पर विकसित होने वाले इस औद्योगिक क्षेत्र में विभिन्न आकार के 200 से अधिक भूखंड हैं। जीडीए के अधिकारी बताते हैं कि इस पॉकेट में 11 केवी का औद्योगिक विद्युत फीडर लगाने की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन अब तक पूरी नहीं हो सकी है। अधिकारियों को उम्मीद है कि फीडर जल्द पूरी तरह तैयार हो जाएगा। फिर इसे विद्युत निगम को हैंडओवर कर दिया जाएगा, ताकि इस फीडर से विद्युत सप्लाई ...