सहारनपुर, अक्टूबर 30 -- बिजनेस प्लान के अंतर्गत 33/11 केवी उपकेंद्र मानकमऊ पर औद्योगिक फीडर के क्षतिग्रस्त पोलों को बदले जाने का कार्य शुक्रवार को कराया जाएगा। इस कारण कई क्षेत्रों में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत नगरीय वितरण खंड-घंटाघर के अधिशासी अभियंता ने बताया गया है कि कार्य के चलते औद्योगिक, ओजपुरा, साहिबजी नगर, नवादा रोड, अंकित विहार, वेद विहार, काजीपुरा, फतेहपुर जट्ट, गांधी नगर, अभिषेक नगर, कोरीमाजरा, प्रणव विहार, रूप विहार, गलीरा रोड, 100 फुटा रोड, दुर्गा विहार, आरके पुरम, हरिनगर, नंद वाटिका, छोटी लाइन, अर्जुन नगर, रहीमाबाद, प्रकाश लोक, लक्ष्मीपुरम, पूजाउराम, गलीरा, आनंद विहार, भगत वाटिका, उत्तम नगर, ओजपुरा, रवि नगर, ए-वन कॉलोनी, मक्खन नगर और मधुबन विहार समेत आसपास के इलाकों की बिजली सप्लाई बा...