मधुबनी, नवम्बर 29 -- झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। अपने इलाके और राज्य में रोजगार के वादे को पूरा करने का कार्य झंझारपुर में भी शुरू हो गया है। शहर के औद्योगिक प्रांगण में जल्द ही एक इंटरनेशनल बैग निर्माता कंपनी में 2000 लोगों को रोजगार मिलेगी। इसके लिए प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण करने शनिवार को हाई स्पीड कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट कृष्ण मुरारी पहुंचे थे। वे पूर्व उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा के साथ प्रशिक्षण स्थल का जायजा लिया। कई बातों की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी से संभावित प्रशिक्षण की शुरुआत होगी। प्रथम चरण में 200 लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 3 महीने के प्रशिक्षण अवधि के बाद उसे प्रमाण पत्र दिया जाएगा और कंपनी शुरुआत होते ही काम में लगाया जाएगा। अपनी कार्य क्षमता के अनुसार स्थानीय पुरुष और महिला 20 हजार से 35 हजार तक प्रतिमाह अर...