कटिहार, जनवरी 4 -- कटिहार निज संवाददाता औद्योगिक प्रांगण क्षेत्र विजय बाबू के पोखर पर वियाडा विभाग के कार्यालय में आयोजित उद्योग संवाद कार्यक्रम में उपस्थित जिला पदाधिकारी आशुतोष द्विवेदी का नियोजन संघ के अध्यक्ष विकास सिंह ने अंग वस्त्र एवं बुके देकर संस्था की ओर से स्वागत किया। उद्यमियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मांग पत्र दिया जिसमें औद्योगिक प्रांगण क्षेत्र का फोरलेन से कनेक्टिविटी, औद्योगिक प्रांगण क्षेत्र के चारों ओर चार दिवारी, मुख्य द्वार पर गार्ड रूम, प्रांगण क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी से निजात पाने के लिए आउटपोस्ट नाका की स्थापना, चारों तरफ बिजली, सीसीटीवी कैमरा, जल निकासी, साफ सफाई ,उद्यमियों को सुविधा शुल्क से मुक्त करना, 2016 से बंद औद्योगिक नीति सर्विस सुविधा लागू करने, सफल उद्यमियों को किस्त जमा करने पर कम इंटरेस्ट लग...