गंगापार, दिसम्बर 13 -- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोरांव में शुक्रवार को विभिन्न ट्रेड्स में प्रशिक्षक पदों के चयन के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चयन समिति द्वारा अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता, विषय ज्ञान, व्यावहारिक दक्षता, शिक्षण कौशल तथा संस्थान में योगदान की संभावनाओं के आधार पर समग्र मूल्यांकन किया गया। चयन समिति में राजेश मिश्रा, कौशलेंद्र राय, अतुल विश्वकर्मा, स्मिता तथा संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. प्रवीण कुमार शुक्ल साक्षात्कार में उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार शुक्ल ने कहा कि योग्य एवं अनुभवी प्रशिक्षकों का चयन संस्थान की प्रशिक्षण गुणवत्ता को सुदृढ़ करेगा तथा प्रशिक्षार्थियों को उद्योगोन्मुख एवं गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण उपलब्ध कराने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...