बेगुसराय, जून 13 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद पटना की ओर से 15 जून को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा होगी। जिले में 12 परीक्षा केंद्रों पर दिन के 11 बजे से बजे से 01.15 बजे तक यह परीक्षा होगी। इसके सफल संचालन एवं विधि व्यवस्था के संधारण के लिए शुक्रवार को कारगिल विजय सभा भवन में सभी प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की संयुक्त ब्रीफिंग की गई। ब्रीफिंग की अध्यक्षता अपर समाहर्ता ने की। अपर समाहर्ता ने कहा कि निदेशानुसार परीक्षा केंद्र का प्रवेश गेट प्रातः 08 बजे से अभ्यर्थियों के प्रवेश के लिए खोल दिया जाएगा। किसी भी परीक्षार्थी का परीक्षा कक्ष में अपने साथ किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यथा मोबाइल एवं अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के साथ प्रवेश वर्जित रहे...