पटना, दिसम्बर 8 -- मारुति सुजुकी की ओर से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दीघा घाट के पांच प्रशिक्षुओं को 15-15 हजार की छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। कंपनी की ओर से संस्थान में आयोजित एमएसआईएल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025 में यह छात्रवृत्ति प्रदान की गई। प्रशिक्षुओं को उनकी असाधारण प्रतिभा, शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता और कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर यह छात्रवृत्ति प्रदान की गई। मौके पर मारुति सुजुकी के प्रतिनिधि मो. शकील अहमद, प्रशिक्षण प्रभारी प्रभात रंजन कुमार, अनुदेशक राकेश कुमार, प्राचार्य विकास चन्द्र, उप-प्राचार्य राहुल रमण सहित संस्थान के अन्य कर्मी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...