धनबाद, दिसम्बर 21 -- धनबाद, विशेष संवाददाता कोल इंडिया एवं अनुषंगी कंपनियों में औद्योगिक प्रशिक्षण के लिए इस बार 125 सीटों की व्यवस्था है। औद्योगिक प्रशिक्षु (सीए/सीएमए) के रूप में प्रशिक्षण अवधि 15 महीने की होगी। हालांकि प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाले कोल इंडिया में नौकरी के हकदार नहीं होंगे। प्रशिक्षुओं को देय वजीफा 22,000 रुपये प्रति माह है। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार (या) कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (सीएमए) की इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं। कोल इंडिया मुख्यालय में 07, बीसीसीएल धनबाद में 12, सीसीएल रांची में 15, सीएमपीडीआईएल रांची में 7, ईसीएल सांकतो...