बोकारो, नवम्बर 8 -- एमएसआरसी बोकारो व एमएसएमई एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में 22 और 23 नवंबर को सुबह 11 बजे 7 वीं औद्योगिक प्रदर्शनी सह सेमिनार का आयोजन बोकारो इस्पात संयत्र एवं डालमिया के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे स्कील सेंटर में किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन देश के रक्षा राज्य मंत्री संयज सेठ करेगें। इस अवसर पर जिला प्रशासन एवं स्थानीय उद्योगों, बैंकों के प्रमुख एवं उद्यमी सह समाज सेवी भाग लेंगें। प्रदर्शनी में मुख्य रूप से युद्ध के उपयोग होने वाले ड्रोन, रोबोट, लिफ्ट और अन्य सामग्रियों को उद्यमी प्रदर्शित करेंगें । मामले पर एमएसएमई झारखंड चैप्टर के अध्यक्ष शशिभूषण ने कहा भतुआ में प्रस्तवित 700 एकड़ के जमीन पर प्रस्पावित् इन्टीग्रेटेड मेनुफक्चरिंग कलस्टर जिसकों नेशनल इंडस्ट्रीयल कॉरीडोर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन निर्मित करनेवाली है। जिस...