बोकारो, जून 13 -- बोकारो चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव राजकुमार जायसवाल ने झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार बालीडीह बोकारो के क्षेत्रीय उपनिदेशक मनोज कुमार से गुरूवार को कार्यालय में मुलाकात किया। बोकारो ओद्योगिक क्षेत्र के विभिन्न समस्यायों के संबंध विस्तार से चर्चा की गई। अध्यक्ष मनोज चौधरी ने मांग किया कि बालीडीह क्षेत्र के औद्योगिक इकाईयों को जल्द से जल्द जलापूर्ति योजना से जल आपूर्ति आरम्भ किया जाए। महासचिव राजकुमार जायसवाल ने मांग किया कि वर्षों से नाली निर्माण का कार्य लंबित हैं उसे यथाशीघ्र पूरा कराया जाना चाहिए। सड़कों की हालत बहुत ही खराब है। उसे प्राथमिकता के आधार पर निर्माण किया जाना चाहिए। स्ट्रीट लाइट को जल्द से जल्द दुरुस्त करवाया जाए। क्षेत्रीय उपनिदेशक श्री मनोज कुमार ने सभी बातों को गंभीरता पूर्वक सुन...