सोनभद्र, जून 6 -- अनपरा,संवाददाता। हिंडालको रेनुसागर में वैश्विक स्तर पर प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करने की थीम पर विश्व पर्यावरण दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यूनिट हेड आर पी सिंह ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि प्रतिष्ठान द्वारा वृक्षारोपण, प्लास्टिक मुक्त अभियान और ज़ीरो वेस्ट टू लैंडफिल जैसी पहल यह दर्शाती है कि प्रकृति के साथ संतुलन बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हरियाली ही भविष्य है कार्यक्रम का आयोजन पुराने ऐश डाइक स्थित मधुबन पार्क में किया गया। इसमे एचआर हेड शैलेश विक्रम सिंह, ऑपरेशन हेड मनीष जैन, मेंटेनेंस हेड जगदीश पात्रा मानव संसाधन विभाग के आशीष पांडेय ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उन्मूलन, रीसाइक्लिंग, पुनः उपयोग, हरित वृक्षारोपण और जीरो वेस्ट टू लैंडफिल जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान केंद्रित कर प्रकाश डा...