समस्तीपुर, जुलाई 17 -- समस्तीपुर। जिला उद्योग केन्द्र समस्तीपुर के सभागार में बुधवार को उद्योग अकादमिक समन्वय की बैठक हुई। इसका उद्देश्य स्थानीय उद्योगों व शैक्षणिक संस्थानों के बीच आपसी समन्वय व रोजगारपरक शिक्षा व प्रशिक्षण को बढ़ावा देना था। बैठक का आयोजन डीएम रोशन कुशवाहा के मार्गदर्शन में हुआ। इसमें जिले के प्रमुख उद्योगपति, औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि एवं तकनीकी संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में वर्तमान औद्योगिक आवश्यकता, स्किल गैप व प्रशिक्षित मानव संसाधन की उपलब्धता पर विचार विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुये जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने कहा कि समस्तीपुर का औद्योगिक प्रगति में शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। मौके पर राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय समस्तीपुर, राजकीय पॉलिटेक्निक टभका, आइटीआ...