रांची, अगस्त 5 -- रांची, विशेष संवाददाता। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा के गणित विभाग की ओर से तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 8-10 अगस्त को किया जा रहा है। विषय है- औद्योगिक उन्नति के लिए गणितीय नवाचार। संगोष्ठी देशभर के शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं, औद्योगिक विशेषज्ञों और छात्रों को एक साझा मंच प्रदान करेगी। मंगलवार को गणित विभाग के अध्यक्ष डॉ अनिभव टंडन ने बताया कि संगोष्ठी का उद्देश्य गणित के व्यावहारिक और नवाचारी उपयोगों के माध्यम से औद्योगिक समस्याओं का समाधान खोजना है। 8 अगस्त की सुबह 10 बजे उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि आईआईटी/आईएसएम, धनबाद के निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा उपस्थित रहेंगे। वहीं, विशिष्ट अतिथि आईआईटी खड़गपुर के सौरव मुखोपाध्याय शामिल होंगे। अध्यक्षता बीआईटी मेसरा के कुलपति प्रो इंद्रनील मन्ना करेंगे। संगो...