गया, दिसम्बर 5 -- औद्योगिक पार्क में सड़क, बिजली और पानी की सुविधा जल्द : मुख्य सचिव मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ डोभी औद्योगिक पार्क का किया निरीक्षण कई विभाग के सचिव रहे मौजूद, उद्योग के लिए मिलने वाली सुविधाओं पर रहा जोर - निरीक्षण गया जी, प्रधान संवाददाता डोभी में बनने वाले औद्योगिक पार्क में जल्द ही सड़क, बिजली और पानी की व्यवस्था होगी। मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने शुक्रवार को यहां 1670 एकड़ में बनने वाले इंट्रीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग कलस्टर (आईएमसी) के निरीक्षण के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि इससे बड़े उद्योग यहां लग सकेंगे। मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ बिजली, पानी और सड़क को लेकर समीक्षा की और निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पथ निर्माण विभाग के सचिव आर पुडकलकट्टी, उद्योग विभाग के सचिव कुंदन कुमार, ऊर्जा सचिव मनोज कुमार और ज...