नोएडा, नवम्बर 25 -- यमुना प्राधिकरण कार्ययोजना बनाने में जुटा, अब तक 1049 भूखंड आवंटित हो चुके, 336 आवंटियों को कब्जा दिया गया नंबर गेम 05 बड़े पार्क यमुना सिटी में प्राधिकरण विकसित कर रहा ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना सिटी में मेडिकल डिवाइस पार्क के बाद अब चार अन्य बड़े औद्योगिक पार्कों में एंकर यूनिट (बड़ी कंपनियां) लगाने की तैयारी है। प्रत्येक पार्क में बड़ी कंपनियों को आमंत्रित करने के लिए प्राधिकरण कार्ययोजना तैयार कर रहा है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के अधिकारी ने बताया कि शहर में मेडिकल डिवाइस पार्क, हस्तशिल्प, टॉय, अपैरल और एमएसएमई पार्क विकसित किए जा रहे हैं। प्राधिकरण यहां जमीन अधिग्रहण कर भूखंड आवंटित कर रहा है। इन सभी पार्कों में अब तक 1049 भूखंड आवंटित हो चुके हैं। इनमें से 336 आवंटियों ने भूखं...