लखीसराय, दिसम्बर 28 -- लखीसराय एक प्रतिनिधि शहर के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित वियाडा के अंतर्गत औद्योगिक परिसरों में बिजली चोरी के खिलाफ बिजली विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। जिसमे चार के खिलाफ अड़तालीस लाख सड़सठ हजार पाँच सौ पैंतालीस रुपये का जुर्माना लगाते हुए मामला दर्ज के लिए संबंधित थाना मे आवेदन दिया गया। बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता सुमित सौरव के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन कर व्यापक छापेमारी अभियान चलाया गया। इस टीम में सहायक विद्युत अभियंता निशांत कुमार, सहायक विद्युत अभियंता एसटीएफ जयशंकर प्रसाद, सहायक विद्युत अभियंता सूर्यग्रहा रविंद्र कुमार, राजस्व विभाग के सहायक अभियंता अरविंद कुमार, साउथ लखीसराय के जूनियर इंजीनियर पंकज कुमार तथा रामगढ़ प्रखंड के जूनियर इंजीनियर अनुराग प्रियम शामिल थे। छापेमारी अभियान के दौरान रामगढ़ च...