प्रयागराज, मई 8 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। औद्योगिक क्षेत्र थाने के बाहर खड़े ट्रक में गुरुवार को अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। इससे एक वर्ष पूर्व भी थाने के बाहर खड़ी कई गाड़ियों में आग लग चुकी है। औद्योगिक क्षेत्र थाने के बाहर बने नीलकंठ द्वारा के निकट औद्योगिक थाने में दाखिल एक ट्रक में गुरुवार दोपहर को अचानक आग लग गई जिससे हड़कंप मच गया। लोगों के मुताबिक शॉर्ट सर्किट होने की वजह से उसमें आग लगी। सूचना पर नैनी फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...