नई दिल्ली, जून 17 -- नई दिल्ली। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आंध्र प्रदेश में विकसित किए जा रहे औद्योगिक गलियारों के भीतर एमएसएमई और स्टार्टअप के लिए अलग क्षेत्र निर्धारित करने का अधिकारियों को निर्देश दिया है। मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, गोयल ने एनआईसीडीसी के नेतृत्व वाले औद्योगिक गलियारों की प्रगति का आकलन करने के लिए 15 जून को आयोजित एक समीक्षा बैठक के दौरान यह सुझाव दिया। राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास निगम (एनआईसीडीसी) इन गलियारों के विकास का एक नोडल निकाय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...