प्रयागराज, दिसम्बर 11 -- 15 दिसंबर को नया सर्किल रेट लागू होने की संभावना है। इस दौरान सोरांव तहसील के बारी, जूड़ा दांदूपुर, कृष्णापुर, हरमदिला, शिवगढ़ लाल जैसे गांवों में 35 फीसदी तक सर्किल रेट बढ़ाया जाएगा। यहां से औद्योगिक गलियारा बनाया जा रहा है। जिसके कारण क्षेत्र के किसानों की मांग पर जिलाधिकारी ने इसका आश्वासन दिया है। भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के मंडल अध्यक्ष बबलू दुबे ने अफसरों से मुलाकात की। डीएम मनीष कुमार वर्मा और एडीएम सत्यम मिश्र ने मुलाकात के बाद इस पर काम करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही यमुनापार की तहसील मेजा के टोंस नदी में हो रहे अवैध बालू के खनन को लेकर खनन माफिया से संबंधित तहसील करछना से कई समस्या से संबंधित ज्ञापन अफसरों को दिया गया। इस दौरान डॉ. रामराज पटेल, चंचल मिश्र, विजय कुमार पांडेय, बजरंगी मिश्र, विजय कु...