मुंगेर, जनवरी 14 -- असरगंज, निज संवाददाता। असरगंज प्रखंड के बदरखा बेरांय, धुरिया,जोरारी, खरभथुआ एवं पंनसाय मौजा के करीब 500 एकड़ भूमि औद्योगिक क्षेत्र के लिए उपयोग के लिए चिन्हित किया गया है। कुछ किसानों की आपत्ति को लेकर सामाजिक प्रभाव आकलन समूह अनुग्रह नारायण सिंह सामाजिक अध्ययन संस्थान पटना की 20 सदस्यीय टीम मंगलवार को असरगंज प्रखंड पहुंची। संस्थान के परियोजना निदेशक डॉ अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि मुंगेर जिला अंतर्गत असरगंज प्रखंड के सात मौजा में 500 एकड़ जमीन औद्योगिक क्षेत्र विकास के लिए चयनित किया गया है। इससे जितने भी प्रभावित रैयत हैं, सभी रैयत का सामाजिक आर्थिक विश्लेषण किया जाएगा और जो उनके विचार होंगे एक रिपोर्ट के माध्यम से जिला समाहर्ता को दिया जाएगा। 20 सदस्य टीम में परियोजना निदेशक डॉ अवधेश कुमार, डॉ रणधीर कुमार एवं अमरेंद...