मथुरा, अक्टूबर 7 -- लंबी छुट्टी के बाद काम पर लौटे राज्यकर विभाग के उपायुक्त ने प्रमुख सचिव के नाम अपना इस्तीफा भेज दिया है। उनके इस्तीफे की खबर लगते ही विभाग में सनसनी फैल गई है। कोसीकलां कोटवन औद्योगिक क्षेत्र राज्यकर विभाग के कार्यालय में प्रभात कुमार पाठक उपायुक्त हैं। वह करीब ढाई माह से चिकित्सा अवकाश पर चल रहे थे। इससे राजस्व संग्रह के साथ अन्य विभागीय कार्य अटके पड़े थे। हालांकि उनका अस्थाई प्रभार अन्य अधिकारी को दे दिया था। उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप पर वह गत तीन अक्तूबर को वापस ड्यूटी पर लौटे। ड्यूटी ज्वाइन करते ही उन्होंने उच्चाधिकारियों को रीड़ की हड्डी में समस्या बताकर पुन: चिकित्सा अवकाश की मांग की। बताया जा रहा है कि इससे उच्चाधिकारियों ने नाराजगी जतायी तो उपायुक्त प्रभात कुमार पाठक ने तुरंत अपना इस्तीफा राज्यकर विभाग के प...