फतेहपुर, जुलाई 2 -- चौडगरा। औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा के अभाव से अराजकों की आवाजाही और चोरियों की आशंकाओं से उद्योगपतियों को चिंता सताती रहती थी। जलनिकासी जैसी मूलभूत सुविधाओं की भी मांग रखी जा चुकी है। विभागीय प्रस्ताव पर मुहर लगने से औद्योगिक क्षेत्र के विकास को लेकर राहत की सांस ली है। मलवां ब्लॉक के बिंदकी रोड चौडगरा रामपुर औद्योगिक क्षेत्र के विकास की कयास लंबे समय से लगाई जा रही है। जहां पर सड़क, जलनिकासी, प्रकाश व्यवस्था व सुरक्षा जैसी तमाम सुविधाए न होने से परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लंबे समय से चली आ रही दुश्वारियों को दूर किए जाने को लेकर उद्योगपतियों ने अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा था। जिसके बाद उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन व उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा संयुक्त टीम में उपायुक्त उद्योग चंद्र...