गुड़गांव, मई 2 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-14 के गुड़गांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के सभागार में गुरुवार को हुई बैठक में औद्योगिक क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का अभाव को लेकर चर्चा हुई। इसमें सीवरेज, सड़कों की बदहाली, विधिवत पार्किग का अभाव, अतिक्रमण और उद्योगों को पर्याप्त मात्रा में पानी न उपलब्ध हो पाने की समस्या है। एचएसआईआईडीसी प्रबंध निदेशक सुशील सारवान, चीफ को-ऑर्डिनेटर इंडस्ट्रीज सुनील शर्मा समेत बड़ी संख्या में उद्योगपति, गुरुग्राम और फरीदाबाद के औद्यौगिक संगठन शामिल हुए। जीआईए अध्यक्ष मंगला ने बताया कि आईडीसी क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। इस क्षेत्र में सीवरेज, टूटी सड़कों की बदहाली, विधिवत पार्किग का अभाव, अतिक्रमण और उद्योगों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिलता है। जिससे उद्योगों से लेकर कर्मियों को परेशान...