रुडकी, जून 20 -- औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत सुरक्षा कर्मी की शुक्रवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान सुरक्षाकर्मी ने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार, औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत 50 वर्षीय त्रिलोकचंद निवासी यमुनानगर हरियाणा की शुक्रवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। फैक्ट्री प्रबंधन तंत्र ने सुरक्षा कर्मी को कंपनी के नीचे ही अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान कर्मचारी की मौत हो गई। सूचना पाकर भगवानपुर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर सुरक्षा कर्मी के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। उप निरीक्षक सुभाष जखमोला ने बताया कि परिजनों को जानकारी दे दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...