हरिद्वार, दिसम्बर 28 -- पुराने औद्योगिक क्षेत्र हिल बाईपास में रविवार को करीब सात घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। इस दौरान लगभग 30 हजार की आबादी को परेशानी झेलनी पड़ी। ऊर्जा निगम की ओर से बिजली लाइन की मरम्मत की गई। सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली गुल रहने से ब्रह्मपुरी, टिबड़ी, संजय नगर, लोधामंडी, शिवलोक कॉलोनी, औद्योगिक क्षेत्र और भभूतावाला बाग में पानी की किल्लत भी हो गई। महिलाओं के घरेलू काम प्रभावित रहे और छोटे दुकानदारों को नुकसान उठाना पड़ा। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता दीपक सैनी ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत और फीडर टेस्टिंग का काम किया गया था, जिसकी पूर्व सूचना उपभोक्ताओं को दी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...