फिरोजाबाद, फरवरी 15 -- इंडस्ट्रियल एरिया विद्युत केंद्र के तहत शुक्रवार को सात घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। क्षेत्र में एलटी लाइन डालने को लेकर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सुबह 11 बजे शट डाउन लेकर कार्य शुरू कराया। शाम को कार्य पूरा होने के बाद विद्युत आपूर्ति पहले की तरह सुचारु कर दी गई। विद्युत नगरीय वितरण खंड के अधिशासी अभियंता ने बताया कि शटडाउन लेते ही क्षेत्र में एलटी लाइन डालने का कार्य शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि शटडाउन के चलते औद्योगिक क्षेत्र के अलावा मोहल्ला जैन नगर आरपी सिंह वाली गली, सिंह साहब वाली गली, मून होटल के पीछे मोहल्ला तुलसी विहार में विद्युत आपूर्ति कहीं पूरी तरह तो कहीं आंशिक रूप से बंद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...