मथुरा, अगस्त 11 -- थाना रिफाइनरी के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र में सर्विस रोड पर ट्रक में लहूलुहान हालत में मिले चालक की हत्या की गई थी। इस मामले में पुलिस ने जांच की तो सीसीटीवी व सर्विलांस की मदद से आरोपी प्रकाश में आ गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में संभावित स्थलों पर तलाश कर रही है। बताते चलें कि एक अगस्त को थाने से आगे इंड्रस्ट्रियल एरिया सर्विस रोड पर खड़े ट्रक में चालक लहूलुहान हालत में पड़ा था। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक बलदेव सिंह लुधियाना, पंजाब को उपचार के लिये भर्ती कराया था। वहां उसकी मौत हो गयी। ट्रक स्वामी के माध्यम से पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। सूचना पर आये परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गयी। पुलिस ने सीसीटीवी व सर्विलांस की मदद से हत्यारोपी की तलाश ...