मथुरा, नवम्बर 6 -- औद्योगिक क्षेत्र साइट-बी, मथुरा के उद्यमी पिछले आठ माह से विद्युत समस्या का सामना कर रहे हैं। क्षेत्र में स्थित विद्युत उपकेंद्र पर नियमित रूप से कोई भी जेई (जूनियर इंजीनियर) उपस्थित नहीं रहता, जिसके कारण छोटे-बड़े उद्योगों को बिजली कटौती, वोल्टेज उतार-चढ़ाव और तकनीकी खराबियों जैसी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। रिफाइनरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने बताया कि उद्यमी जब भी किसी शिकायत या तकनीकी समस्या को लेकर उपकेंद्र पर पहुंचते हैं, तो वहां कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिलता। इस कारण उन्हें या तो बार-बार उपखंड अधिकारी के कार्यालय पर जाना पड़ता है या फिर कैंट स्थित डिवीजन ऑफिस तक दौड़ लगानी पड़ती है। यह स्थिति न केवल समय की बर्बादी है, बल्कि उत्पादन पर भी सीधा प्रभाव डाल रही है। एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहित अ...