प्रयागराज, मार्च 1 -- औद्योगिक क्षेत्र थाना के भरौवां कुटिया गांव में शनिवार सुबह जानवरों को ले जाते वक्त जोरदार धमाका हुआ। बम फटने से एक जानवर की मौत हो गई। इस घटना से वहां हड़कंप मच गया। आनन फानन में पहुंची पुलिस ने करीब एक दर्जन देसी बमों को निष्क्रिय कराया। मौके से दो चाकू बरामद हुआ। पुलिस को शक है कि किसी ने जानवर मारने के लिए यह शरारत की थी। बताया जा रहा है कि औद्योगिक क्षेत्र थाना के भरौवां कुटिया गांव निवासी सुरेश भारतीय अपने जानवर (सुअर) को लेकर खेत में जा रहा था। इस दौरान एक जानवर का पैर गड्ढे में पड़ गया। उसमें कई देसी बम रखे थे। इससे जोरदार धमाका हुआ। सुरेश सन्न रहा गया। एक जानवर की मौत हो चुकी थी। आसपास के लोग एकत्र हो गए। पुलिस भी आ गई। पुलिस ने एहतियातन बम निरोधक दस्ते को जांच के लिए बुलाया। बीडीएस ने जांच की और करीब एक दर्...