बांदा, नवम्बर 27 -- बांदा। संवाददाता जिलाधिकारी जे. रीभा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक हुई l बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की समीक्षा की। बैंकों में लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण किए जाने के निर्देश लीड बैंक मैनेजर को दिए l उन्होंने एक जनपद एक उत्पाद, मार्जिन मनी योजना एवं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अंतर्गत अधिक से अधिक उद्यमी संगठनों के से एमओयू के प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए l बैठक में औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ में उद्यमियों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में पानी की उपलब्धता के संबंध में कार्रवाई किए जाने पर उन्होंने क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडl को शीघ्र प्रगति लाने को कहा। बजट की व्यवस्था मुख्यालय से कराए जाने के निर्देश दिए l औ...