प्रयागराज, जुलाई 22 -- नैनी। औद्योगिक क्षेत्र थाना के डेज मेडिकल तिराहे के पास सोमवार रात चेन छिनैती की वारदात हुई। कोरांव इलाके के पथरा इलाके के रहने वाले विनय कुमार तिवारी अपनी मां का इलाज कराकर रात में घर लौट रहे थे। जैसे ही वह डेज मेडिकल के समीप पहुंचे वैसे ही बाइक सवार बदमाश विनय की मां के गले से तीन तोले का सोने का हार छीनकर फरार हो गए। पीड़ित ने काफी दूर उनका पीछा किया, लेकिन वह फरार हो गए। पीड़ित ने औद्योगिक पुलिस को तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...