जौनपुर, नवम्बर 10 -- सतहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ट्रामा सेंटर खोलवाने के लिए जनप्रतिनिधियों व उद्यमियों ने लंबे समय प्रयास किया है, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली। परिणाम यह है कि यहां पर स्वाथ्य सुविधाओं के अभाव में जिंदगियां दम तोड़ दे रही हैं। जिसका किसी को भी ख्याल नहीं है। अस्पताल केवल मलहम पट्टी व रेफर सेंटर बनकर रह गया है। सतहरिया हाइवे पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। वहीं अस्पताल पर सुविधाओं की कमी होने से इन्हें रेफर कर दिया जाता है। जो पचास किलोमीटर जौनपुर अथवा प्रयागराज जाते समय रास्ते में दम तोड़ देते हैं। मौत की सबसे प्रमुख वजह इलाज में विलंब होना बताया जाता है। तत्कालीन विधायक सुषमा पटेल ने ट्रामा सेंटर खोलवाने के लिए विधानसभा में भी मुद्दा भी उठाया था। विधायक...