हाजीपुर, जुलाई 22 -- हाजीपुर । नगर संवाददाता औद्योगिक क्षेत्र थाना के लीची जूस फैक्ट्री के पास दिनदहाड़े बाइक सवार 03 अपराधियों ने सोमवार की दोपहर बाद दाल मिल के मुंशी से 6.40 लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया। लूट की घटना का विरोध करने पर अपराधियों ने मुंशी के कमर में एक गोली मारी और आराम से बैग लेकर भाग निकले। घटना की सूचना पर मिल के मालिक ने अपनी गाड़ी से घायल मुंशी को हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचवाया, जहां पर चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर गोली निकाल दी। घटना उस वक्त हुई जब दाल मिल का मुंशी अपने साथी के साथ गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के नवादा गांव स्थित मिल से 06 लाख 40 हजार रुपया लेकर पासवान चौक स्थित इंडियन बैंक में जमा करने जा रहा था। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घायल सुबोध कुमार साह सोमवार की शाम करीब 3:30 बजे मिल कर्मी दिघवारा निव...