आदित्यपुर, मई 23 -- आदित्यपुर। झारखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण जियाडा आदित्यपुर की ओर से पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 4 दिनों से लगातार आदित्यपुर समेत गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को भी जियाडा का बुलडोजर सड़कों पर अतिक्रमण कर बनाए गए दुकानों को ध्वस्त कर दिया। इसी कड़ी में गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र स्थित उषा मोड से लेकर थाना मोड तक सड़क किनारे अवैध तरीके से बनाए गए दुकानों को बुलडोजर लगाकर तोड़ दिया गया। इधर कारवाई को लेकर दुकानदारों ने हल्का विरोध भी किया और बेरोजगार होने का रोना भी रोया। लेकिन प्रशासन ने इस अभियान के तहत अस्थाई दुकानों को लगातार हटा रहा है। अभियान के तहत दर्जनों कच्चे और झोपड़ीनुमा दुकानों को जमींदोस किया गया। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि वे वर्षों से यहां द...