भागलपुर, मई 10 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के सीनेट हॉल में शुक्रवार को अभाविप द्वारा युवाओं के व्यक्तित्व विकास औद्योगिक क्षेत्र में विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन परिषद के प्रांत मंत्री सुमित कुमार छोटू सिंह, सीए प्रदीप झुनझुनवाला, मारवाड़ी कॉलेज कॉमर्स विभाग के हेड डॉ. आशुतोष कुमार दत्ता, डॉ. जेके सिंह, विवि के एनएसएस समन्वयक डॉ. राहुल कुमार, कुणाल पांडेय, रोहित कुमार राज, मुक्ता सिंह, शिव सागर ने संयुक्त रूप ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रदेश मंत्री सुमित कुमार सिंह ने बताया कि इस सेमिनार आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में व्यक्तित्व विकास, व्यावहारिकता एवं उच्च कौशल निर्माण के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र में जागरूक कुशलता और तकनीकी क्रियात्मकता पर ध्यान केंद्रित करना है। उन्होंने बताया कि व...