गाज़ियाबाद, मई 27 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद साइट चार औद्योगिक क्षेत्र में सड़क की हालत खराब हो चुकी है। इससे राहगीरों को परेशानी हो रही। गड्ढों में पानी भरने से राहगीर घायल हो रहे। साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र की फैक्टरी में काम करने वाले कर्मचारी और वाहन चालकों का कहना है कि सड़क पर गहरे गड्ढे हैं, जिनमें पानी भरने के कारण वे दिखाई नहीं देते। कई वाहन चालक गड्ढों में गिरकर चोटिल हो चुके हैं। स्थानीय निवासी जितेंद्र राणा ने बताया कि गड्ढों में भारी वाहन अक्सर फंस जाते हैं या पलटने की स्थिति में आ जाते हैं। इससे न केवल उद्योगों को आर्थिक नुकसान हो रहा, बल्कि काम पर आने वाले कर्मचारियों को भी समय पर पहुंचने में परेशानी होती है। स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने नगर निगम से कई बार शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। लोग...