मुजफ्फरपुर, जुलाई 16 -- मुजफ्फरपुर, सोमनाथ सत्योम। मुजफ्फरपुर जिले के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्र में 355 एकड़ से अधिक यानी कुल जमीन का 28 फीसदी खाली पड़ी है। उद्योग विभाग इस पर निवेश का इंतजार कर रहा है। जमीन खाली होने से संबंधित रिपोर्ट भी बियाडा ने अपनी बेवसाइट पर जारी की है। मोतीपुर के महवल स्थित लेदर पार्क में निवेशकों की दिलचस्पी कम है। वर्तमान रिपोर्ट के अनुसार यहां 64 एकड़ में से 49 एकड़ जमीन खाली है। बताया जाता है कि संसाधन व व्यवस्था की कमी से निवेशक यहां निवेश करने से हिचक रहे हैं। वहीं दामोदरपुर फूड पार्क के 143.45 एकड़ जमीन में सिर्फ 22 एकड़ जमीन ही बची है। यहां निवेशकों में रुचि है। आधा दर्जन से अधिक बड़े प्रोजेक्ट की भी उद्योग विभाग ने स्वीकृति दी हुई है। लेकिन, एक भी इकाई चालू नहीं हो सकी है। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलने...