चंदौली, अक्टूबर 30 -- चंदौली। संवाददाता कलक्ट्रेट सभागार में डीएम चंद्रमोहन गर्ग की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक हुई। इसमें उद्यमियों ने विभिन्न समस्याएं उठाईं। इसपर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया। रामनगर औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 के खराब सड़क पर डीएम ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि यदि कोई सड़क दुरुस्त करने योग्य हो तो उसे भ्रमण कर प्राथमिकता से कार्य को पूर्ण किया जाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता बिजली से कहा कि औद्योगिक फीडर से विद्युत आपूर्ति के बिलों पर कैम्प लगाकर विद्युत बिल जमा एवं सुधार किया जाए। उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल के प्रकरणों, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत ऋण स्वीकृति एवं वितरण की समीक्षा किया। वहीं योजनाओं के तहत किए जाने वाले आवेदनों क...