जौनपुर, दिसम्बर 1 -- सतहरिया। औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया शिक्षा के मामले में बहुत पीछे है। यहां पर एक प्राइमरी स्कूल के अलावा उच्च शिक्षा के लिए कोई संस्थान नहीं है। बालिकाओं के लिए कोई राजकीय महिला विद्यालय भी नहीं है। इससे यहां पर कार्यरत मजदूरों के बच्चे शिक्षा से वंचित हो जा रहे हैं। आईआईए के जिला अध्यक्ष बृजेश कुमार यादव, महामंत्री गुलाब पाण्डेय, आशीष यादव, शत्रुघ्न मौर्य सहित अन्य उद्यमी यहां पर केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मांग उद्योग बंधु की बैठक में करते हैं लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते आज तक मूर्त रूप नहीं ले पाया। विधायक पंकज पटेल ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में सरकारी विद्यालय को खोलने के लिए शासन को पत्र लिखे हैं। तीन पर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज बरसठी। थाना क्षेत्र के मियांचक बाजार में रविवार की शाम को एक युवक अपनी भांजी...