संतकबीरनगर, नवम्बर 23 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। गोरखपुर के औद्योगिक क्षेत्र में ऑयल मिल में लगी आग पर 28 घंटे बाद काबू तो पा लिया गया, लेकिन इसके लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। आग बुझाने के लिए 15 जिलों से गाड़ियां बुलानी पड़ी। इस आईने में देखें तो जिले की औद्योगिक इकाइयों व जिले में अग्निशमन के इंतजाम नाकाफी हैं। वैसे अग्निशमन विभाग औद्योगिक इकाइयों में सुरक्षा मानकों के पूरा होने का दावा ठोक रहा है। वहीं दूसरी तरफ गोरखपुर के गीडा सेक्टर-13 में संचालित राइस ब्रान ऑयल मिल में लगी भीषण आग की घटना के मद्देनजर जिले के औद्योगिक इकाईयों के अग्नि सुरक्षा के इंतजाम की जांच शुरू हो गई है। वर्ष 1973-74 में औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद में उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास निगम की स्थापना हुई थी। एनएच-28 से सटे औद्योगिक क्षेत्र का क्षेत्रफल 231.34 एकड़ ...