फिरोजाबाद, दिसम्बर 22 -- अब जनपद के औद्योगिक क्षेत्र में रिक्त पड़े भूखंडों का आवंटन नहीं हो सकेगा। उद्योग निदेशालय ने इस पर रोक लगा दी है। भूखंड आवंटन की प्रक्रिया को निरस्त करने का आदेश पारित कर दिया है। जिससे भूखंड मिलने का इंतजार कर रहे आवेदकों की उम्मीद पर पानी फिर गया है। वहीं दूसरी ओर औद्योगिक क्षेत्र की विकास पर भी ग्रहण लग गया है। बताते चलें कि जनपद में उद्योग विभाग द्वारा विकसित किए गए कई इंडस्ट्रियल एरिया में रिक्त पड़े भूखंडों के आवंटन को लेकर प्रक्रिया चल रही थी। जनपद स्तर पर जिला उद्योग केंद्र द्वारा आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन कराए जा रहे थे। इसी बीच उद्योग निदेशालय द्वारा अचानक उद्योग विभाग द्वारा विकसित किए औद्योगिक क्षेत्र में भूखंडों के आवंटन पर रोक लगा दी है। उद्योग निदेशक ने वर्तमान समय चल रही आवंटन की प्रक्रिया को निरस्त...