उरई, फरवरी 15 -- कालपी। संवाददाता लघु मध्यम उधोगों के संचालन के लिए विभागीय भवनों का अनाधिकृत तरीके से उपयोग करने वालों पर समाज कल्याण विभाग के द्वारा कार्यवाही तेज कर दी गई है। विभाग के द्वारा औद्योगिक अस्थान के पक्के शैड में व्यवस्था ना करने वाले को चिन्हित करके दूसरो बार नोटिस देने की कार्यवाही की जा रही हैं। कालपी नगर के मुख्य बाजार से सटे मुहल्ला आलमपुर में समाज कल्याण विभाग की अनुसूचित वर्ग के लोगों के लिए राजकीय औद्योगिक स्थान स्थित है। अस्थान में अलग-अलग 11 बड़े बड़े पक्के शैड बने हुए है। यह शैड अनुसूचित वर्ग के लोगों को छोटे उद्योगों को स्थापित कराने के लिए दिए गए थे। उक्त अस्थान के विभागीय अधीक्षक देवेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि मात्र 2 शैडों में ही आवंटी उद्योग धंधे चला रहे है जबकि 9 शैडो में उद्योग धंधे स्थापित नही है बल्कि रिहायश...