आदित्यपुर, फरवरी 8 -- गम्हरिया। ओद्यौगिक क्षेत्र में तीसरे दिन भी अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहा। जियाडा की जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर सड़क किनारे दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया। जियाडा पदाधिकारी सन्नी तिर्की के नेतृत्व में टीचर ट्रेनिंग मोड से सरला इंजीनियरिंग कंपनी तक लगभग 45 झोपड़ीनुमा दुकानों समेत विभिन्न कंपनियों के टू व्हीलर पार्किंग शेड को ध्वस्त कर दिया गया। साथ ही दोबारा अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। टीम के साथ पुलिस बल मौजूद रहने के कारण किसी ने विरोध नही किया। दुकानदारों ने उजाड़े गए दुकानदारों के रोजगार के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की। शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान का अंतिम दिन है। इस दिन ऊषा मोड से आईओसी कंपनी तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...