आरा, अक्टूबर 30 -- पीरो। राजग समर्थित भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत ने गुरुवार को जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान लोगों से कहा कि औद्योगिक क्षेत्र घोषित कराने के बाद अब प्राथमिकता है कि यहां जल्द से जल्द सारी प्रक्रिया पूरी कर फैक्ट्री लगवाई जाए। इसके लिए मैंने कई निवेशकों से बात भी की है ताकि हमारे क्षेत्र के लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सके। इसी तरह खेलो इंडिया के तहत खेल के क्षेत्र में तरारी को अग्रणी बनाने का कार्य शुरू हो गया है। अब सिर्फ यहां के ही नहीं, बल्कि बाहर के खिलाड़ी भी आकर हमारे यहां के बच्चो को विभिन्न खेल का प्रशिक्षण देंगे। उससे भी जिन्हें खेल में रुचि है वह खेल के माध्यम से क्षेत्र का विकास करेंगे। हमने जन शिकायत निवारण केंद्र के माध्यम से आप सबकी समस्या को दूर करने का प्रयास किया है ताकि लोगों को सरकारी दफ्तर का चक...