सहारनपुर, अगस्त 7 -- इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (देवबंद चैप्टर) की बैठक में उद्यमियों ने पॉवर कारपोरेशन अधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने ज्ञापन देते हुए औद्योगिक क्षेत्र को विद्युत कटौती मुक्त किए जाने की मांग की। उद्यमियों की बैठक में उद्योगों को चलाने में आ रही परेशानियों को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान बैठक में उपस्थित पॉवर कारपोरेशन के ईओ मृत्युंजय शाही समेत अन्य अधिकारियों को उद्यमियों ने चार सूत्रीय ज्ञापन दिया। संगठन के चेयरमैन विजेश कंसल ने विद्युत संबंधित समस्याओं को रखते हुए कहा कि औद्योगिक क्षेत्र को चौबीस घंटे विद्युत आपूर्ति के आदेश हैं, जिसे गंगा शुगर फीडर जोड़ा हुआ है। लेकिन उसके बावजूद लगातार कट लगते रहते हैं। जिससे इकाईयां ठीक से प्रोडेक्शन नहीं कर पा रही हैं। एक्सईएन मृत्यूंजय शाही व एसडीओ पुल्कि...