मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मोतीपुर और बेला औद्योगिक क्षेत्र की तर्ज पर अब पारू में भी औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। इसके लिए सरकार ने लगभग 700 एकड़ भूमि अधिग्रहण की मंजूरी मंगलवार को दे दी है। इस भूमि का अधिग्रहण आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार पटना करेगा। इस कदम से जिले में निवेश को प्रोत्साहन, रोजगार के नये अवसर और औद्योगिक उन्नयन की संभावनाएं भी मजबूत हुई हैं। पारू प्रखंड के चैनपुर चिहुंटाहा से 250 एकड़, भोजपट्टी में 95 एकड़, चतुरपट्टी में 150 एकड़, हरपुर में 120 एकड़ और विशनपुर सरैया में 85 एकड़ जमीन का अधिग्रहण करने को लेकर उद्योग विभाग ने स्वीकृति दी है। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र से जिले के विकास को और गति मिलेगी। इससे न केवल औद्योगिक विकास होगा, बल्कि जिलावासियों के लिए रोजगार के नये अव...