मधेपुरा, अप्रैल 24 -- चौसा, निज संवाददाता। चौसा प्रखंड अंतर्गत रसलपुर धुरिया पंचायत का कलासन जल्द ही औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित होगा। बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) को मक्का आधारित प्रसंस्करण उद्योग खोलने के लिए सरकार के संयुक्त सचिव ने उद्योग विभाग को नर्दिेश दिया है। जिले के चौसा प्रखंड अंतर्गत रसलपुर धुरिया पंचायत के कलासन में मक्का प्रसंस्करण उद्योग स्थापित के लिए बियाडा को हस्तांतरित की गयी जमीन पर जल्द ही चहारदिवारी का नर्मिाण कार्य शुरू हो जाएगा। चहारदीवारी नर्मिाण कार्य को लेकर सीओ ने स्थल जांच कर जमीन की मापी कराने के बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों को चहारदिवारी नर्मिाण का प्रस्ताव भेज दिया है। बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने बताया कि आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के चौसा प्र...