गाज़ियाबाद, जुलाई 5 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट चार में बृज विहार नाले से लोग तेल निकाल रहे हैं। इस मामले में वीडियो के साथ उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) और नगर निगम को नाले में बढ़ रहे औद्योगिक अपशिष्ट के प्रदूषण को रोकने के लिए शिकायत की गई है। वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। बृज विहार नाला जिले के सबसे बड़े नालों में से एक है, जो सालों से औद्योगिक अपशिष्ट का दंश झेल रहा है। नाले को साफ करने की कई योजनाएं आईं, लेकिन नाला दिन प्रतिदिन बदतर होता जा रहा है। इस कारण यहां की डेल्टा कॉलोनी में रहने वाले लाखों लोग और औद्योगिक क्षेत्र में आने वाले मजदूर परेशान होते हैं। टीम 100 के सदस्य सुनील वैद्य ने शनिवार को यूपीपीसीबी और नगर निगम को शिकाय...