पटना, मार्च 10 -- उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा है कि पूर्णिया सहित राज्य के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। राज्य सरकार ने इसके लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया है। महिला कर्मियों के रहने की भी व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए वर्किंग हॉस्टल बनाए जाएंगे। सोमवार को विधानसभा में विजय खेमका के तारांकित प्रश्न के जवाब में मंत्री ने कहा कि सरकार ने लैंड बैंक (भूमि बैंक) भी तैयार किया है। वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता के सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि छह हजार से कम मासिक आय वालों को सरकार चरणबद्ध तरीके से दो-दो लाख का अनुदान दे रही है। वर्ष 2023-24 में 40 हजार 99 लाभार्थियों को 321 करोड़ 67 लाख दिये जा चुके हैं। मौजूदा वित्तीय वर्ष में दो लाख 32 हजार आवेदन आए। इनमें 59 हजार को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है। आगा...